श्रीनगर में बच्ची पर गुलदार का हमला (वीडियो- ईटीवी भारत) श्रीनगर: शहर में गुलदारों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शाम होते ही गुलदार लोगों पर हमला कर उनके प्राण लेने पर तुला हुआ है. ताजा घटनाक्रम श्रीकोट गंगानाली का है. यहां बंगाली स्वीट शॉप की गली के एक घर में गुलदार 4 साल की बच्ची को उसकी मां के हाथ से झपटकर ले गया.
श्रीनगर में फिर गुलदार का हमला: जैसे ही गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा मां और पड़ोसियों के शोर मचाने पर गुलदार थोड़ी दूरी पर बच्ची को छोड़ कर वहां से भाग गया. लेकिन इस बीच गुलदार बच्ची को बड़े घाव देकर चला गया. आनन फानन में बच्ची को स्थानीय लोग बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए. वहां से बच्ची को हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. विदित हो कि पिछले 4 माह में गुलदार ने 3 बच्चों की जान ले ली है. जबकि एक बच्ची कोमा में है. अब एक और बच्ची की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है.
4 साल की बच्ची को मां की गोद से खींच ले गया: मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास आधीरा उम्र 4 वर्ष पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी टिहरी गढ़वाल अपने घर के आंगन में अपने मां के साथ थी. तभी गुलदार ने मां के हाथों से ही बच्ची पर झपट्टा मार दिया. झपट्टा मारने के बाद गुलदार बच्ची को अपनी तरफ खींचता रहा. मां बच्ची को बचाने की कोशिश में जुट थी. इस दौरान मां ने शोर मचाया तो अगल बगल के लोग भी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े. इससे घबराए गुलदार ने बच्ची को तो थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया. लेकिन तब तक गुलदार के नाखूनों और दांतों से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी.
बच्ची की हालत गंभीर: मेडिकल कॉलेज श्रीकोट से सम्बद्ध बेस अस्पताल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि बच्ची की हालात नाज़ुक बनी हुई है. बच्ची के गले में बड़ा छेद हो गया है, जिसके चलते बॉडी में हवा भर रही है. बच्ची के गले में ट्यूब डालने के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है. फिलहाल बच्ची का प्राथमिक उपचार कर लिया गया है.
शाम होते ही गुलदार के खौफ का साया: वहीं पौड़ी के रिजर्व फॉरेस्ट के रेंजर अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि श्रीकोट में अलग अलग जगहों पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही इन इलाकों में ट्रैप कैमरे और ड्रोन कैमरों से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द हमलावर गुलदारों को पकड़ लिया जाएगा. स्थानीय निवासी ओर श्रीकोट के पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा ने बताया कि श्रीकोट में गुलदार दो बच्चों को अब तक घायल कर चुका है. हालात बहुत गम्भीर बने हुए हैं. शाम होते ही लोगों के मन में गुलदार का खौफ बैठ जाता है.
ये भी पढ़ें: