नई दिल्ली:सराय रोहिल्ला स्टेशन के जखीरा फ्लाई ओवर के पास शनिवार को मालगाड़ी के डिब्बों के अचानक पटरी से उतरने की घटना सामने आई है. दमकल अधिकारीयों ने बताया की ट्रेन हादसे में एक शख्स की मौत हुई है लेकिन शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है. राहत बचाव कार्य जारी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां आसपास झुग्गी बस्ती है. इसके अलावा वहां पर एक छोटी सी पुलिया भी है, जिस पर से लोगों की आवाजाही अक्सर रहती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं. फिलहाल दुर्घटना की वजह साफ नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टला भीषण ट्रेन हादसा, अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रखी दो मीटर लंबी रॉड
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11:52 बजे हादसा हुआ. इस दौरान सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास लोहे की सीट रोल लेकर जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक कर बोगियां पटरी से उतरी.