महादेव सट्टा एप केस में गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी की मुश्किलें बढ़ी, सात दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया - महादेव सट्टा एप
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप केस में गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को 7 दिनों की रिमांड पर भेजा गया. अब दोनों की 11 मार्च को पेशी होगी. ED remand in Mahadev Satta app
रायपुर: महादेव सट्टा एप केस में सोमवार को गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 7 दिनों के लिए ईडी को सौंप दिया है. मामले में अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी. दोनों को 11 मार्च को फिर अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कोर्ट ने 7 दिनों के लिए ईडी को सौंपा: दरअसल, नीतीश दीवान से मिले इनपुट के बाद ई़डी की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में 1 मार्च को भोपाल से गिरीश तलरेजा और कोलकाता से सूरज चोखानी को गिरफ्तार किया था. रविवार को अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया. अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया था. इसके बाद सोमवार को फिर से दोनों आरोपियों को अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को 7 दोनों के लिए ईडी को सौंप दिया है. ईडी की सात दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को 11 मार्च को फिर से अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
16 फरवरी को नीतिश दीवान को किया गया गिरफ्तार:बताया जा रहा है कि भिलाई के रहने वाले पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को ईडी की टीम ने 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था. ईडी की मानें तो नीतीश दीवान से मिले इनपुट के बाद ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को कोलकाता और भोपाल से महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को गिरफ्तार किया था. भिलाई के रहने वाले नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के प्रमोटर के साथ मिलकर 2 सालों से दुबई में रहकर पैनल ऑपरेटर का काम देख रहा था.
28 फरवरी को ईडी ने की थी छापेमारी: बता दें कि ईडी की टीम ने 28 फरवरी को प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर और मुंबई में एक साथ छापेमारी की थी. सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस मामले में हवाला ऑपरेटर हरिशंकर टिंबरवाल की पहचान की है, जो कि कोलकाता का रहने वाला है. वर्तमान में उसका ठिकाना दुबई बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हरिशंकर टिंबरेवाल महादेव सट्टा एप के प्रमोटर के साथ मिलकर अवैध सट्टेबाजी स्काई एक्सचेंज एप का संचालन भी किया करता था. हरिशंकर टिबरेवाल की 580.78 करोड़ की संपत्ति को भी ईडी ने जब्त किया है.