छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर अपडेट, दो और नक्सलियों के शव बरामद, अब तक 16 माओवादियों की मौत - GARIABAND NAXAL ENCOUNTER UPDATE

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर में माओवादियों के शव मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव रिकवर हुए हैं.

GARIABAND NAXAL ENCOUNTER UPDATE
नक्सलवाद के खिलाफ जंग में सफलता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 6:31 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 9:35 PM IST

गरियाबंद: रविवार 19 जनवरी को गरियाबंद में छत्तीसगढ़ ओडिशा की सीमा पर भालूडिग्गी के जंगल में बड़ा नक्सल ऑपरेशन शुरू हुआ. बड़े माओवादी लीडर की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा की फोर्स ने इस ऑपरेशन को शुरू किया. सोमवार से बुधवार तक यह ऑपरेशन चलता रहा. ताजा अपडेट के मुताबिक बुधवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों के शव को बरामद किया है. इसके साथ ही गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की संख्या 16 तक पहुंच गई है. गरियाबंद के पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी मीडिया को दी है.

बुधवार को दो और नक्सलियों के शव बरामद: गरियाबंद के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुठभेड़ स्थल पर तलाशी के दौरान दो और नक्सलियों के शव मिले हैं. इसके साथ ही इस नक्सल ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की संख्या 16 हो गई है. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों की टीम ने सर्चिंग के दौरान कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए थे.

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर के बाद लौट रही फोर्स (ETV BHARAT)

एक करोड़ का इनामी नक्सली हुआ ढेर: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने 21 जनवरी को गरियाबंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एक टॉप लीडर ढेर हुआ है. मारे गए नक्सली की पहचान रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है. वह सीपीआई माओवादी विंग के केंद्रीय समिति का सदस्य था.

मृत नक्सलियों में एक नक्सली की पहचान रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है. वह सीपीआई माओवादी विंग के केंद्रीय समिति का सदस्य था. उसके ऊपर एक करोड़ का इनाम घोषित था. वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला था. मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है-निखिल राखेचा, एसपी, गरियाबंद

गरियाबंद एनकाउंटर की पूरी जानकारी: गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि यह ऑपरेशन 19 जनवरी को शुरू हुआ. सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर संयुक्त अभियान के दौरान दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया. उसके बाद एनकाउंटर वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. सोमवार देर रात को फिर एनकाउंटर में 12 और नक्सली मारे गए. छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर 19 जनवरी की रात को अभियान शुरू किया गया था. यह ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर है.

कई हथियार बरामद, कई IED किए गए डिफ्यूज: गरियाबंद पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत 17 स्वचालित हथियार रिकवर किए गए हैं. इसके अलावा विस्फोटक भी बरामद किया गया. नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में नक्सलियों के लगाए गए दो दर्जन से अधिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को भी निष्क्रिय कर दिया है.

एनकाउंटर में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की टीमें शामिल: इस एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीम भी शामिल थी. जिसमें ई-30 (गरियाबंद जिला पुलिस इकाई), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल रहे. बुधवार को 14 नक्सलियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल लाया गया.

छत्तीसगढ़ में अब तक कितने नक्सली ढेर ?: साल 2025 में छत्तीसगढ़ के अंदर नक्सल ऑपरेशन में तेजी दिखाई दे रही है. बस्तर से लेकर गरियाबंद तक हुए विभिन्न नक्सल एनकाउंटर में अब तक 42 नक्सली मारे जा चुके हैं. 16 जनवरी को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. उसके बाद में माओवादियों ने एक बयान में स्वीकार किया कि 16 जनवरी की मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे.पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.

एजेंसी इनपुट के साथ

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, दूसरे ट्रैक पर यात्रियों को ट्रेन ने रौंदा

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट

बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का डेंजरस प्लान फेल, बारूद से दहलाने की थी साजिश

Last Updated : Jan 22, 2025, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details