मुंबई:महाराष्ट्र के रायगड जिले में पिकनिक मनाने आए कॉलेज के 4 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्र नदी में नहाते वक्त डूब गए. मामला बांद्रा में स्थित रिजवी कॉलेज की है. जहां पिकनिक मनाने की खुशी त्रासदी में बदल गई. जानकारी के मुताबिक, रिजवी कॉलेज से 37 छात्र रायगड जिले के खालापुर तहसील के पोखरवाड़ी के पास साई बांध में पिकनिक मनाने और मौज-मस्ती करने के लिए गए हुए थे.
रायगड में पिकनिक मनाने आए छात्रों को मालूम नहीं था कि यहां उन्हें अपने ही 4 दोस्तों को खोना पड़ेगा. पिकनिक मनाने के लिए कॉलेज के छात्र साई बांध पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद छात्र इधर-उधर घूमने लगे. इसी दौरान एक छात्र नहाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.