दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 36 लाख का था इनाम

Four Naxalites killed in police encounter in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक एनकाउंटर में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया. नक्सलियों के पकड़े जाने को लेकर इनाम की घोषणा की गई थी.

Four rewarded Naxalites killed in police encounter in Gadchiroli (Photo ETV Bharat)
गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:15 AM IST

गढ़चिरौली:महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयबी मिली है. चुनाव में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से राज्य सी सीमा में घुसे चार नक्सलियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए दो नक्सलियों पर 36 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. नक्सली तेलंगाना से महाराष्ट्र में घुसे थे. गढ़चिरौली पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.

सोमवार दोपहर एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्य महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुके हैं. यह भी पता चला कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्राणहिता नदी पार की.

अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी उप पुलिस मुख्यालय से सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों को क्षेत्र की तलाशी के लिए रवाना किया गया. एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इसका सी60 टीम ने करारा जवाब दिया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद इलाके की तलाशी ली गई. इस दौरान 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए. साथ ही घटनास्थल से एक एके47 (AK47) राइफल, एक कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल समेत नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किए गए.

मारे गए नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, कुरसांग राजू और कुडीमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है. इनके खिलाफ सामूहिक रूप से महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित 36 लाख रुपये का नकद इनाम रखा गया था. क्षेत्र में आगे की तलाशी और नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी ढ़ेर
Last Updated : Mar 19, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details