हैदराबाद : सांप की बात आते ही सबसे पहले ख्याल कोबरा ही आता है. कोबरा इतना खतरनाक होता है कि अपने जहर से हाथी को भी मौत दे सकता है. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें चार कोबरा सांप एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसको देखकर हैरान हैं.
वहीं यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि चार कोबरा सांप नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये चारों जो ग्रुप में बंटकर लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. यह नजारा जितना खतरनाक है उतना ही रोमांचक करने वाला भी है.
हालांकि इन कोबरा में कौन-कौन शक्तिशाली है, कुछ कहा नहीं जा सकता है. बताया जाता है कि कोबरा सांप आमतौर पर अपने क्षेत्र की रक्षा करने या साथी के लिए लड़ाई करते हैं. हालांकि इस लड़ाई को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति का हिस्सा है. कोबरा सांपों की यह अद्भुत लड़ाई प्रकृति के उस पक्ष को दिखाती है, जिसे हम अमूमन देख नहीं पाते.