दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता तापस रॉय भाजपा में हुए शामिल - West Bengal

Former TMC leader Tapas Roy joins BJP : टीएमसी के पूर्व नेता और पूर्व एमएलए तापस रॉय ने भाजपा ज्वाइन कर ली. इससे पहले उन्होंने टीएमसी की सदस्यता के साथ ही विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.

Former TMC leader and former MLA Tapas Roy
टीएमसी के पूर्व नेता और पूर्व एमएलए तापस रॉय

By PTI

Published : Mar 6, 2024, 10:42 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के दो दिन बाद पूर्व विधायक तापस रॉय बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. रॉय ने तृणमूल नेतृत्व से मोहभंग होने का जिक्र करते हुए सोमवार को पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रॉय का स्वागत करते हुए पार्टी का ध्वज उन्हें सौंपा. इसके बाद रॉय ने कहा, 'मैं आज भाजपा में शामिल हो गया क्योंकि मैं तृणमूल कांग्रेस के कुशासन और अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहता हूं.' हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि रॉय ने व्यक्तिगत फायदे के लालच में अपने सिद्धांतों और विचारधारा को तिलांजलि दे दी है.

तृणमूल नेता शांतनु सेन ने कहा, 'बंगाल के लोग तापस रॉय जैसे गद्दारों को कभी माफ नहीं करेंगे जो निहित स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ देते हैं.' पांच बार के विधायक रॉय ने तृणमूल कांग्रेस और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पर 'कठिन परिस्थितियों के दौरान उनका साथ छोड़ देने' का आरोप लगाया था. रॉय ने निगम भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर 12 जनवरी को ईडी द्वारा उनके घर पर की गयी छापेमारी के दौरान तृणमूल के चुप्पी साध लेने पर गहरी निराशा प्रकट की थी.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता सरकार की खिंचाई की, कहा नारीशक्ति पर अत्याचार हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details