दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व डीजीपी का बड़ा दावा, 'जम्मू कश्मीर में घुस गई है पाकिस्तानी सेना' - Former DGP on Terrorist Attacks - FORMER DGP ON TERRORIST ATTACKS

जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक शेष पॉल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने एसएसजी कमांडो के साथ जम्मू कश्मीर में घुस गई है.

Pakistani army entered Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर में घुसी पाकिस्तानी सेना (फोटो - IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 12:47 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच पूर्व पुलिस महानिदेशक शेष पॉल वैद ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान के विशेष सशस्त्र समूह के एसएसजी कमांडो के साथ जम्मू कश्मीर में घुस आई है. पाकिस्तानी सेना की विशेष कमांडो की 2 बटालियन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तानी सीमा पर इंतजार कर रही हैं.

यह बात जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में कही. पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि कथित तौर पर, जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तान के शीर्ष सेना कमांडर का हाथ है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ये हमले जिस सटीकता के साथ हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह युद्ध की कार्रवाई है और भारत को उसी के अनुसार जवाब देने की जरूरत है. अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वैद ने इन दावों का खंडन किया था कि बढ़ते आतंकवादी हमले सुरक्षा चूक के कारण हो रहे हैं.

पूर्व डीजीपी ने ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'हम यह नहीं कह सकते कि जम्मू प्रांत में आतंकवादियों का सक्रिय होना सुरक्षा चूक है, बल्कि यह जम्मू क्षेत्र की स्थिति को कम करके आंकना है, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के बाद, जहां आतंकवादी पुलवामा के बाद कोई बड़ा हमला करने में सक्षम नहीं हैं.'

दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन स्थित लेखक अमजद अयूब मिर्जा ने कल अपने एक्स अकाउंट पर हालिया हमलों में पाकिस्तानी सैनिकों की संलिप्तता के बारे में इसी तरह के तथ्य पोस्ट किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details