नैनीताल:कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी अज्ञातवास पर चले जाएंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को एग्जिट पोल से अधिक सीटें मिलने जा रही है.
बता दें आचार्य प्रमोद कृष्णम रविवार को नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा विपक्ष की हरकतें राष्ट्र विरोधी हो गई हैं. विपक्ष विदेशी ताकतों के हाथ में खेल रहा है. उन्होंने कहा चार जून के बाद विपक्ष के नौसीखिए परिवारवादी पार्टी के शहजादे एकांतवास में चले जाएंगे. वे गुफाएं ढूंढते फिरेंगे और विदेश चले जाएंगे.