दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: वानापर्थी में पेड़ से टकराई कार, तीन बच्चों समेत पांच की मौत - वानापर्थी में बड़ी दु्र्घटना

Road Accident in Wanaparthy: तेलंगाना के वानापर्थी जिले में सोमवार तड़के भीषण हादसा हो गया. एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना तब हुई जब कार मे सवार लोग बल्लारी से हैदराबाद जा रहे थे.

Five killed, seven injured as car hits in wanaparthy
तेलंगाना के वानापर्थी में पेड़ से टकराई कार, तीन बच्चों समेत पांच की मौत, अन्य घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 10:39 AM IST

वानापर्थी:तेलंगाना केवानापर्थी जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. कोठाकोटा क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई. सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा उस वक्त हुआ जब कार हैदराबाद से कर्नाटक के बल्लारी जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. इलाज के दौरान तीन बच्चों समेच पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान अब्दुल रहमान (62), सलीमा जी (85), बच्चे वसीर रावुत (7 महीने), बुसरा (2) और मारिया (5) के रूप में की गई है.

डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की पहचान समीरा (5), हुसैन (10), शफी, कादिरुन्निसा, हबीब, अली और शाहजहां बेग के रूप में हुई है, उनकी हालत गंभीर है. इनमें से अली का इलाज वानापर्थी अस्पताल में चल रहा है. बाकी को बेहतर इलाज के लिए कुरनूल स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह ढाई से तीन बजे के बीच हुआ, कार में कुल 12 लोग सवार थे. पुलिस प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगा रही है कि गोताखोर के नींद के नशे में गाड़ी चलाने के कारण यह घटना घटी. वे शादी के प्रस्ताव के लिए हैदराबाद आए थे. बल्लारी से लौटते समय वानापर्थी जिले में यह हादसा हुआ. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में पेड़ से टकराने पर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें फंसे बच्चों के शवों को निकालने में पुलिस और एलएंडटी स्टाफ को एक घंटे से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. मृतक और घायल लोग कर्नाटक के बल्लारी जिले के रहने वाले हैं.

पढ़ें:तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, जारी हुआ शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details