चंडीगढ़: पंजाब की जालंधर पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लांडा के पांच साथियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था.15 दिनों की कार्रवाई के बाद कनाडा स्थित आतंकी लखबीर सिंह लांडा गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डीजीपी ने बताया कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से हथियारों की खेप लेकर आते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में नशा सप्लाई, हत्या, जबरन वसूली और रंगदारी जैसी वारताओं को अंजाम दिया था. उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्ना जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
गौरव यादव ने बताया कि शहर की पुलिस पिछले काफी समय से सभी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आरोपियों की शहर में आवाजाही बढ़ गई थी. डीजीपी यादव ने कहा कि संगठित अपराध को खत्म करने के लिए शहर की पुलिस की यह अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें - पंजाब : जमीनी विवाद में दो पक्षों में चलीं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत