छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में फायरिंग, नक्सलियों के साथ क्रॉस फायरिंग में ओडिशा के जवान को गले में लगी गोली - Firing in Gariaband - FIRING IN GARIABAND

Firing in Gariaband छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियांबद जिले में ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान को सर्चिंग के दौरान गोली लगी है. जवान को रायपुर रेफर किया गया है. Odisha soldier shot in Gariaband

FIRING IN GARIABAND
गरियाबंद में फायरिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 8:02 AM IST

Updated : May 20, 2024, 1:28 PM IST

गरियाबंद में फायरिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

गरियाबंद: गरियाबंद और ओडिशा की सीमा पर कामरभौदी के पास की घटना है. ओडिशा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान फायरिंग हुई है. जिसमें एक जवान के गले में गोली लगी.

ओडिशा के जवान को गरियाबंद में लगी गोली: जवान का नाम प्रकाश साई है. गोली लगने के बाद जवान को गरियाबंद अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. गोली अभी भी जवान के गले में फंसी हुई है.

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़:पुलिस अधिकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर ओडिशा पुलिस की एसओजी टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान क्रॉस फायरिंग में जवान को गोली लगी.

ओडिशा नवापारा के जवान को गोली लगी है. गले के राइट साइड में अंदर गोली घुसी हुई है. जवान की हालत अभी स्थिर है. जवान को प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. मुठभेड़ में गोली लगने की आशंका है.- डॉ. हरीश चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक जिला अस्पताल

गरियाबंद में नक्सली ठिकानों पर फोर्स का एक्शन:शुक्रवार को गरियाबंद में ही जवानों ने नक्सलियों के बड़े ठिकाने को बर्बाद किया था. छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर शोभा पुलिस थाने के जंगल में ये कार्रवाई हुई थी. नक्सल प्रभावित इस एरिया में सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान जवानों ने माओवादियों के कैंप पर हमला बोला. इस दौरान तीन IED भी बरामद किए गए.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा ठिकाना बर्बाद, तीन बड़े आईईडी भी बरामद - Force Bust Naxalites Hideout
सुकमा में टेटराई तोलनाई के जंगल में मुठभेड़, DRG जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया - Encounter in Sukma
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू के तहत महिला नक्सली का सरेंडर, बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार - Dantewada female Naxalite surrender
Last Updated : May 20, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details