उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 1:12 PM IST

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार नाबालिग गैंगरेप और हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पिता भी हुआ गिरफ्तार, 7 लोग हो चुके हैं अरेस्ट - Haridwar minor gangrape murder case

Minor gangrape murder case हरिद्वार जिले के बहादराबाद में किशोरी से गैंगरेप और मर्डर के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. नाबालिग के गैंगरेप और मर्डर मामले में ये 7वीं गिरफ्तारी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है. 25 जून को 13 साल की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर गैंगरेप कर उसकी हत्या करने की घटना हुई थी.

Minor gangrape murder case
हरिद्वार अपराध समाचार (ETV Bharat Graphics)

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में 13 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी की फरार बहन और निष्कासित भाजपा नेता ग्राम प्रधान पति की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. छह आरोपियों को बृहस्पतिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गैंगरेप के बाद किशोरी का मर्डर हुआ था: पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का शव पतंजलि के पास हाईवे किनारे मिला था. उसकी पहचान होने के बाद मां ने मुख्य आरोपी अमित सैनी और उसके चचेरे भाई निष्कासित भाजपा नेता ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अमित सैनी और उसकी मां सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

प्रेमी पर रेप के बाद गाड़ी के आगे धक्का देने का आरोप: सामने आया था कि चार युवकों ने किशोरी से पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद वह मदद मांगने अपने प्रेमी के पास घर पहुंची थी. आरोप है कि वहां उसने पहले उससे दुष्कर्म किया. फिर सामूहिक दुष्कर्म की बात पता चलने पर उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसे हाईवे पर लाकर अज्ञात वाहन के सामने धक्का दे दिया था.

मुख्य आरोपी का पिता गिरफ्तार: साक्ष्य छिपाने के आरोपी बनाए गए ग्राम प्रधान पति आदित्यराज सैनी, अमित सैनी की बहन रूबी, पिता मदनपाल सैनी की तलाश में पुलिस के अलग-अलग टीमें दबिश दे रही थीं. बृहस्पतिवार की रात मदनपाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किशोरी की मां ने पुलिस को दिया पत्र:किशोरी की मां ने बहादराबाद पुलिस को एक और प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें बताया कि वह अनुसूचित जाति से आते हैं और प्रकरण में आरोपियों पर दर्ज हुए मुकदमे में एससी-एसटी एक्ट की धाराओं का जिक्र नहीं है. मुकदमे में इन धाराओं को जोड़ा जाए. उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए. साथ ही जल्द से जल्द सभी आरोपियों को जेल भेजा जाए.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details