दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मेरा खुदा मस्जिद में नहीं...', महाकुंभ में स्नान पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला, INDIA ब्लॉक पर दिया ये बयान - FAROOQ ABDULLAH

फारूक अब्दुल्ला से पत्रकार ने पूछा कि, क्या वह महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि, मेरा खुदा मेरे दिल में है...

Farooq Abdullah
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2025, 9:18 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 9:40 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर GMC जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भगवान मेरे दिल में है. उनसे जब सवाल किया गया कि, क्या आप महाकुंभ धार्मिक समागम में शामिल होंगे और स्नान करेंगे? तो इस अब्दुल्ला ने जवाब दिया, "मैं घर पर ही स्नान करता हूं. मेरा भगवान पानी में नहीं रहता है." उन्होंने आगे कहा, "मेरा खुदा न मस्जिद में है, न मंदिर में है, न गुरुद्वारे में है. मेरा खुदा मेरे दिल में है."

INDIA ब्लॉक पर क्या कहा?
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जब फारूक अब्दुल्ला से INDIA ब्लॉक की स्थिति के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने गठबंधन के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा, "INDIA ब्लॉक अच्छी तरह से काम कर रहा है और भविष्य में भी ऐसा ही करता रहेगा."

फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा....देखें वीडियो (ETV Bharat)

एनसी अध्यक्ष ने आगे दिल्ली चुनाव के नतीजों की प्रीडिक्ट करने पर कहा, "मुझे ज्योतिषी बनना होगा ताकि मैं आपको बता सकूं कि दिल्ली चुनाव में क्या होगा. मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन आएगा और कौन जाएगा?"

सरकार पर साधा निशाना
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग गांव में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला केंद्र के जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के दावों को चुनौती देता है. वे जीएमसी जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "संसद के अंदर और बाहर ढोल पीटने वालों से सवाल है कि आतंकवाद का सफाया हो गया है और जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति लौट आई है."

पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या
बता दें कि सोमवार को आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके में एक पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी और भतीजी को घायल कर दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में अभी भी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, तो केंद्र सरकार को फैक्ट पर सफाई देनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार दिन-रात दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन यह हकीकत नहीं है. केंद्र सरकार को स्थिति पर सफाई देनी चाहिए."

यह भी पढ़ें- 'यह बड़ी घटना नहीं थी, बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा', महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी का बयान

Last Updated : Feb 4, 2025, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details