नई दिल्ली:देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है. स्कैमर्स लोगों डिजिटल अरेस्ट से लेकर फोन पर डिस्काउंट का लालच दे रहे हैं. इसके चलते कई बार लोग स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं. अब स्कैमर्स ने ठगी का एक और तरीका निकाला है. वह अब लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर झांसे में फंसा रहे है.
इस बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से कथित रूप से जुड़ी एक वेबसाइट ने हाल ही में ऑनलाइन सरकारी नौकरियां देने का दावा किया है. साइट ने उम्मीदवारों से नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में कुल 435 रुपये मांगे हैं.
वेबसाइट ने अभियार्थियों से विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए लोगों से नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर सहित कई अन्य विवरण भी मांगा. हालांकि, यह वेबसाइट फर्जी है. ऐसे में जो लोग इस फेक वेबसाइट के जरिए आवेदन दे रहें हैं उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
फर्जी है वेबसाइट
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा की गई एक फैक्ट चेक में पता चला है कि यह वेबसाइट फर्जी है और मंत्रालय ने लोगों से किसी भी तरह की नौकरी के लिए आवेदन नहीं मांगा है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन फीस मांगी है.