बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार को दहलाने की थी साजिश! 75 डेटोनेटर और 90 एक्सप्लोसिव मटेरियल बरामद, सेना का जवान गिरफ्तार - Explosives recovered in Begusarai

बेगूसराय पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एक युवक के पास से 75 पीस डेटोनेटर और 90 अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जो पूरे शहर में भारी तबाही मचाने के लिए पर्याप्त थी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मात्रा के विस्फोटक से कई इमारतों को ध्वस्त किया जा सकता था और दर्जनों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी. पुलिस अब इस युवक से पूछताछ कर रही है ताकि इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड और उनके इरादों का पता लगाया जा सके. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय में बरामद विस्फोटक.
बेगूसराय में बरामद विस्फोटक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 4:02 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक थल सेना का जवान है. बेगूसराय एसपी मनीष ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, युवक को ट्रेन से उतरने के दौरान लोहिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पास से डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.

''आज सुबह लोहिया नगर थाना अंतर्गत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. युवक सिकंदर यादव का पुत्र राज किशोर यादव मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गांव का निवासी है. इसके पास से 75 जिलेटिन स्टीक और डेटोनेटर्स बरामद किए गए हैं. युवक खुद को थल सेना के इंजीनियरिंग कोर का क्लर्क बता रहा है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.''- मनीष कुमार, एसपी, बेगूसराय

कैसे पकड़ा गया ? : प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद लोहिया नगर थाना की पुलिस ने लोहिया नगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को विस्फोटक के साथ पकड़ा. पकड़े गये युवक की पहचान राज किशोर कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर का रहने वाला है. उसके पास से 75 पीस डेटोनेटर एक्सप्लोसिव और 90 एक्सप्लोसिव मटेरियल बरामद किया गया.

गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया : पकड़े गए युवक से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में डेंजर एक्सप्लोसिव लेकर एक व्यक्ति जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ओवरब्रिज के पास से उसे पकड़ लिया.

पुलिस हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

डेढ़ साल पहले सेना में हुआ था बहालः बताया जा रहा है कि पकड़ा गया राज किशोर कुमार करीब डेढ़ वर्ष पहले सेना में बहाल हुआ था. इस संबंध में अभी विशेष कोई खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

कितना घातक हो सकता था विस्फोटक: बरामद किए गए 75 डेटोनेटर और 90 विस्फोटक सामग्री से एक बड़े क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई जा सकती थी. अगर ये विस्फोटक सक्रिय हो जाते, तो कई इमारतें ध्वस्त हो सकती थीं, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर संपत्ति क्षति होती और बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस मात्रा के विस्फोटकों का इस्तेमाल करके एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाया जा सकता था. जिससे सैकड़ों लोग घायल हो सकते थे और व्यापक अफरा-तफरी मच सकती थी.

इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय में फाइनेंस कर्मी की हत्या, लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की आशंका - Murder in Begusarai

इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय में पेट्रोल छिड़कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, ऐसे बची जान नहीं तो... - Burnt In Begusarai

Last Updated : Aug 2, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details