बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक थल सेना का जवान है. बेगूसराय एसपी मनीष ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, युवक को ट्रेन से उतरने के दौरान लोहिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पास से डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
''आज सुबह लोहिया नगर थाना अंतर्गत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. युवक सिकंदर यादव का पुत्र राज किशोर यादव मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गांव का निवासी है. इसके पास से 75 जिलेटिन स्टीक और डेटोनेटर्स बरामद किए गए हैं. युवक खुद को थल सेना के इंजीनियरिंग कोर का क्लर्क बता रहा है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.''- मनीष कुमार, एसपी, बेगूसराय
कैसे पकड़ा गया ? : प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद लोहिया नगर थाना की पुलिस ने लोहिया नगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को विस्फोटक के साथ पकड़ा. पकड़े गये युवक की पहचान राज किशोर कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर का रहने वाला है. उसके पास से 75 पीस डेटोनेटर एक्सप्लोसिव और 90 एक्सप्लोसिव मटेरियल बरामद किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया : पकड़े गए युवक से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में डेंजर एक्सप्लोसिव लेकर एक व्यक्ति जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ओवरब्रिज के पास से उसे पकड़ लिया.