नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भी लोकसभा या अन्य विधानसभा के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े फेल हो चुके हैं. बता दें कि किसी भी लोकसभा या विधानसभा के लिए मतदान के समाप्त होने के बाद जीत और हार को लेकर आंकड़े जारी किए जाते हैं. हालांकि यह आंकड़े मतदान और मतगणना के बीच जारी किए जाते हैं, इसे चुनावी भाषा में एग्जिट पोल कहा जाता है. लेकिन देश में हर चुनाव के बाद आने वाले एग्जिट पोल के आंकड़े मतगणना के वाले दिन आखिर क्यों दम तोड़ देते हैं? ऐसा ही इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आया है.
पांच वर्षों में कब-कब एग्जिट पोल गलत साबित हुए?
कई चुनावों में मतगणना से पहले एग्जिट पोल गलत साबित हो चुके हैं, लेकिन बीते पांच साल में इसके गलत साबित होने की गति में इजाफा हुआ है. यही वजह है कि एग्जिट पोल के आंकड़े अभी तक हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024, बिहार चुनाव 2020, पश्चिम बंगाल चुनाव 2021, उत्तर प्रदेश चुनाव 2022, हिमाचल चुनाव 2022, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 के अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में फेल साबित हो चुके हैं.
कुछ चुनावों को छोड़ दिया जाए तो देश में एग्जिट पोल के आंकड़े अधिकतर चुनावों में गलत साबित हुए हैं. इस वजह से सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर एग्जिट पोल का आंकड़ा हर चुनाव में क्यों फेल हो जाता है.