चेन्नई : तमिलनाडु के रामनाथपुरम लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को न केवल प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ, बल्कि चार अन्य हमनाम उम्मीदवारों के खिलाफ भी लड़ना होगा. निर्वाचन आयोग के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओचप्पन पन्नीरसेल्वम, ओय्या थेवर पन्नीरसेल्वम, ओचा थेवर पन्नीरसेल्वम, ओय्याराम पन्नीरसेल्वम वे चार व्यक्ति हैं, जिनका प्रारंभिक और अंतिम नाम पूर्व मुख्यमंत्री (ओ. पनीरसेल्वम) से मिलता जुलता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ‘ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) वर्कर्स रिट्रीवल ऑर्गेनाइजेशन’ के प्रमुख हैं. ओय्याराम पन्नीरसेल्वम रामनाथपुरम जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीन अन्य मदुरै जिले के निवासी हैं. सभी पांच ओ. पन्नीरसेल्वम स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के अपना पर्चा दाखिल करने के एक दिन बाद 26 मार्च को चारों हमनाम उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये.
थेनी जिले के मूल निवासी पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने लिए चुनाव चिह्न के तौर पर वरीयता क्रम में बाल्टी, कटहल और अंगूर निर्दिष्ट किया है. ये चुनाव चिह्न मुक्त चिह्न हैं. ओचा थेवर पन्नीरसेल्वम ने भी बिल्कुल उन्हीं चुनाव चिह्नों को अपनी पसंद के तौर पर आयोग को निर्दिष्ट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि अन्नाद्रमुक के पूर्व समन्वयक पन्नीरसेल्वम के समान नाम वाले चार व्यक्तियों का नामांकन दाखिल करना महज संयोग नहीं माना जा सकता है और यह विश्वासघातियों की 'चाल' है.