देहरादूनःउत्तराखंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तराखंड में मतदाता बड़ी उत्सुकता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उत्तराखंड के फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई. फर्स्ट टाइम वोटर बढ़-चढ़कर वोट दिया. उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या एक लाख 43 हजार से अधिक है. वहीं उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ.
हरियाणा से ऋषिकेश वोट देने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर तीस्ता द्विवेदी ने कहा कि वो सोनीपत में पढ़ाई कर रही हैं और फर्स्ट टाइम वोटर के रूप में मतदान करने आई हैं. इसके लिए उन्होंने 4 से 5 घंटे का सफर किया. तीस्ता ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. तीस्ता ने बताया कि उन्होंने मतदान विचारधार, विकास के रूप में दिया है.
वहीं, रुड़की की फर्स्ट टाइम वोटर वंशिका ने कहा, पहली बार मतदान करके काफी खुशी हो रही है. सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्सुकता थी. अब मतदान करके उनको काफी खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार जो भी आई, लेकिन बेरोजगार और भ्रष्टाचार पर जरूर काम करे. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सरकार योजनाएं लाए.