कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़, बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद, 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी हुआ ढेर
Encounter with Naxalites in Kanker कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी ढेर हुआ है. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी. बस्तर तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. constable Ramesh Kurethi
कांकेर:छोटेबेठिया थाना इलाके के हिदुर जंगल में रविवार की सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में बस्तर फाइटर के जवान रमेश कुरेठी शहीद हो गए. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को भी ढेर कर दिया. एनकाउंटर के बाद छोटेबेठिया के हिदुर जंगल में जवानों ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया है. कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ वाली जगह से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान नागेश के रुप में हुई है. मारे गए नक्सली पर सरकार ने 10 लाख का इनाम रखा था. मौके से एक AK 47 भी मिला है.
छोटेबेठिया में मुठभेड़, एक जवान शहीद: फोर्स आम दिनों की तरह छोटेबेठिया के हिदुर जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को सूचना मिली की भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली जंगल में बैठक कर रहे हैं. नक्सलियों के बैठक की सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके को घेरकर सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया. इसी बीच नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला बोल दिया. नक्सलियों के हमले में बस्तर फाइटर के जवान रमेश कुरेठी शहीद हो गए. जवानों की ओर से की गोलीबारी में एक नक्सली भी ढेर हुआ.
मारे गए नक्सली हुई पहचान:मुठभेड़ में जो नक्सली ढेर हुआ उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. मारे गए नक्सली का नाम नागेश था और उसपर सरकार ने 10 लाख का इनाम रखा था. मारा गया नक्सली लंबे वक्त से माओादियों के संगठन से जुड़ा था. पुलिस को लंबे वक्त से उसकी तलाश थी. मारा गया हार्डकोर नक्सली परतापुर एरिया कमेटी का कमांडर था.
जब से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है, हमने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत किया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में नए सुरक्षा शिविरों की शुरुआत हो चुका है. नए कैंपों के जरिए गरीब जनता तक सरकार सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है. नक्सली नहीं चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुंचे. सरकार तबतक लड़ेगी जबतक कि नक्सलवाद का अंत नहीं हो जाता है. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"जैसे-जैसे जवान आगे बढ़ रहे हैं, नक्सलियों की बेचैनी बढ़ रही है. विष्णु देव साय सरकार ने ये साफ किया है कि बस्तर के कोने-कोने में विकास पहुंचेगा. रास्ते में आने वाली रुकावटों को दूर किया जाएगा. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
ग्राम हिदुर के पास जंगल में आज सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें हमारा एक जवान रमेश कुरेठी शहीद हो गया. एक नक्सली का शव मौके से बरामद हुआ है. मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. मौके से एक एके 47 हथियार भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ में दो और नक्सली के मारे जाने का शक है.- इंदिरा कल्याण एलेसेला, एसपी, कांकेर
छोटेबेठिया इलाके के हिदुर गांव के पास सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हुई. हिदुर के जंगल में नक्सलियों के होने का इनपुट मिला था. नक्सलियों की मौजूदगी के बाद इलाके में जवानों ने ऑपरेशन शुरु किया. एनकाउंटर में डीआरजी, बस्तर फाइटर और बीएसएफ के जवान शामिल थे. जवानों ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी शुरु की, उसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी शहीद हो गए. मौके से एक नक्सली का शव और एके-47 रायफल बरामद की गई है. इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया है. - सुंदरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज
दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बनाया स्मारक ध्वस्त
दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बनाया स्मारक ध्वस्त:दंतेवाड़ा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान अरनपुर के कैंप पोटाली में नक्सलियों का बनाया स्मारक जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया. जवानों की टीम उरपालपारा में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों के बनाए स्मारक की जानकारी मिली. जवानों ने तुरंत जेसीबी की मदद से स्मारक को जमीदोज़ कर दिया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि चुनाव करीब होने के चलते इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सर्चिंग के दौरान ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में बनाए गए स्मारक का पता चला जिसे हमने ध्वस्त कर दिया.