छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सुकमा में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरह से दागे जा रहे UBGL और BGL - SUKMA ENCOUNTER - SUKMA ENCOUNTER

SUKMA ENCOUNTER, SUKMA NAXALI MUTHBHED छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. माओवादी संगठन के बटालियन के साथ एनकाउंटर चल रहा है.SUKMA NAXALITE ENCOUNTER

SUKMA ENCOUNTER
सुकमा नक्सली मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 10:30 AM IST

सुकमा:बस्तर संभाग के सुकमा जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुबह 7 बजे से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक रुककर फायरिंग जारी है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बड़ी संख्या में एक साथ नक्सलियों के होने की सूचना: सुकमा पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. बड़ी संख्या में नक्सलियों की एक साथ होने की खबर मिलने की सूचना के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 206 वाहिनी कोबरा बटालियन के सैकड़ों जवानों को करकनगुड़ा के जंगल भेजा गया.

मुठभेड़ में दागे जा रहे UBGL और BGL : करकनगुड़ा जंगल में जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ अब भी जारी है. माओवादियों और जवानों दोनों तरह से UBGL और BGL दागे जा रहे हैं. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन और जवानों के वापस लौटने के बाद घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

गुरुवार को तीन नक्सलियों का सरेंडर: हाल ही में गुरुवार को सुकमा में ही एक साथ तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया था.नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

सुकमा में हिड़मा के गांव पुवर्ती में कैंप पर हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma
सुकमा में तीन नक्सलियों का सरेंडर, हथियार डालने वालों में इनामी माओवादी भी शामिल - three Naxalites surrender in Sukma
नक्सलगढ़ में मोबाइल टावर, सुकमा में संचार क्रांति से बढ़ेगी कनेक्टिविटी - Mobile towers in Sukma

ABOUT THE AUTHOR

...view details