श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की.
सूत्रों के अनुसार, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जालोरा के गूजरपति में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, तो छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "सोपोर के जालोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों की तरफ से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उसी दौरान, अंदर से गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है."
बारामूला में तीन आतंकियों को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले, 11 जनवरी को बारामूला में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे. पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थे और इन्होंने पट्टन इलाके में सेना के एक शिविर को निशाना बनाया था. इस हमले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद इन आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिली.
यह भी पढ़ें-देश के लिए पिता-पुत्र ने दी जान, मुश्किलों में शहीद का परिवार, गांव वाले बोले- सरकार ने नहीं की मदद