हरिद्वार (उत्तराखंड):धर्मनगरी हरिद्वार में बालाजी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. वहीं बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डकैती कांड का आरोपी था मृतक:वहीं, बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है. सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है. सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था.
वहीं, घटना के लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी. सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है. बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले. उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे.