दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - Encounter militants and security - ENCOUNTER MILITANTS AND SECURITY

ENCOUNTER IN PULWAMA : कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. वहीं करीब दस घंटे के बाद मुठभेड़ समाप्त हो गई.

ENCOUNTER IN PULWAMA
फाइल फोटो (IANS).

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 6:26 PM IST

पुलवामा :जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलवामा के फ्रैसीपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश ऐजाज शेख के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बुचपोरा इलाके के इलाहीबाग इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने कहा कि शेख दो हफ्ते पहले लश्कर में शामिल हुआ था. वहीं करीब दस घंटे के बाद मुठभेड़ समाप्त हो गई.

बता दें, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह आतंकियों और सेना के बीच झड़प सुबह शुरू हुई थी. खबरों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी, जो झड़प में बदल गई.

खबरों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं, जबकि सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर दी है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. गौरतलब है कि पुलवामा जिले में आतंकियों और सेना के बीच हुई झड़प के करीब एक साल बाद कल शोपियां जिले में भी अज्ञात लोगों ने एक गैर स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी.

मौके पर तैनात सुरक्षा बल.

वहीं घाटी में इस समय राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर हैं और इन गतिविधियों को रोकने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस और सेना विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात काम कर रही है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि जब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है, उसका शव देखा गया है लेकिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है. एक और आतंकी के फंसे होने की आशंका है. गोलीबारी चल रही है.

मौके पर तैनात सुरक्षा बल.
मौके पर तैनात सुरक्षा बल.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Apr 13, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details