पुणे: महाराष्ट्र के सासवड तहसीलदार कार्यालय से ईएमवी मशीन चोरी की घटना दो दिन पहले दर्ज हुई थी. अब ईवीएम मशीन चोरी मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने इस मामले में पुरंदरा के तहसीलदार विक्रम राजपूत, उपविभागीय अधिकारी वर्षा लांगगे और डीएसपी तानाजी बेर्डे को निलंबित करने का आदेश दिया है.
सासवड तहसीलदार कार्यालय से ईवीएम मशीन चोरी होने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. अब इस चोरी के मामले में तहसीलदार विक्रम राजपूत, उपविभागीय अधिकारी वर्षा लांडगे, पुलिस अधिकारी तानाजी बर्डे को निलंबित कर दिया गया है.