दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला मामला: ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा, आम आदमी पार्टी को बनाएंगे आरोपी - delhi liquor scam case - DELHI LIQUOR SCAM CASE

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगा. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी के वकील ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली शराब घाटाले में वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगा और इस संबंध में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

delhi news
दिल्ली शराब घोटाला मामला (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 5:37 PM IST

Updated : May 14, 2024, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा है कि वह दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगा. ED ने इस बात की जानकारी इस मामले के आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कही. हाई कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि ईडी इस मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी. उन्होंने कहा कि अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा.

जोहेब हुसैन ने कहा कि इस मामले के ट्रायल में आरोपियों की वजह से देरी हो रही है. एक आरोपी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कहा कि 1700 पेजों के चार्जशीट में से उन्होंने 1600 पेजों का परीक्षण नहीं किया है. वह आरोपी आम आदमी पार्टी का प्रवक्ता है. ट्रायल कोर्ट ने एक आरोपी की घर के खाना की मांग पर भी सुनवाई की.

ईडी इस मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी. अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा. जोहेब हुसैन, ईडी की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में पेश वकील

बता दें कि इसके पहले मनीष सिसोदिया की ओर से जमानत की मांग करते हुए दलील दी गई कि अभी भी इस मामले में ईडी और सीबीआई की जांच जारी है. वरिष्ठ वकील दायन कृष्णन ने कहा कि इस मामले में अभी भी गिरफ्तारी जारी है. सुनवाई के दौरान दायन कृष्णन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया और कहा कि सीबीआई ने इस मामले में एक मुख्य चार्जशीट और दो पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. ईडी ने एक मुख्य चार्जशीट और छह पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. दोनों मामलों में अभी जांच जारी है. इस मामले में अभी गिरफ्तारी भी जारी है. सबसे ताजा गिरफ्तारी 3 मई को की गई है.

दायन कृष्णन ने कहा कि एक आरोपी के खिलाफ तो अभी आरोप भी तय नहीं किए गए हैं. ट्रायल कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान इस पहलू पर गौर नहीं किया. उन्होंने कहा कि क्या अभियोजन पक्ष ने ट्रायल पूरा करने की कोशिश की है. इसका जवाब है नहीं. ट्रायल कोर्ट में आरोपी की कोशिशों पर ही कुछ कार्यवाही आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने जल्द सुनवाई के लिए दो बार याचिका लगाई. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि आरोपियों की ओर से ट्रायल में देरी की जा रही है. हकीकत ये है कि ट्रायल शुरु करने की दिशा में शून्य काम हुआ है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक मनीष सिसोदिया को जमानत दी जानी चाहिए.

बता दें कि 30 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज केस में सिसोदिया की जमानत अर्जी को खारिज कर दी थी. इसी आदेश को सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि प्रॉफिट मार्जिन को सात फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने को सही ठहराने को लेकर कोई बैठक या चर्चा नहीं की गई. ये नीति कुछ थोक विक्रेताओं के पक्ष में थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली अंतरिम जमानत, जानिए- अब तक की पूरी डिटेल

सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि सिसोदिया के वकील सिर्फ ट्रायल में देरी को लेकर जमानत के लिए दबाव बना रहे हैं. उसके लिए उनको हलफनामा दाखिल करना चाहिए, क्योंकि इस मामले मे बड़ी संख्या में अलग-अलग अर्जियां दाखिल की गई थी. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि मुकदमा धीमी गति से चल रहा है. ईडी ने कहा कि प्रॉफिट मार्जिन को सात फीसदी बढ़ाकर 12 फीसदी करने को सही ठहराने को लेकर कोई बैठक या चर्चा नहीं हुई. इनका तर्क है कि पहले भी बैठक और चर्चा नहीं हुई थी अब भी नहीं है, इसलिए हमने भी ऐसा किया है. तीन दिनों के भीतर, बिना किसी बैठक या चर्चा के 12 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन पेश किया गया.

ईडी ने कहा कि अपराध की गंभीरता बेहद गंभीर है. क्योंकि एक नीति बनाई गई जो कुछ थोक विक्रेताओं के पक्ष में थी. पॉलिसी वापस लेने का एकमात्र वजह जांच थी और शराब की नई नीति मतलब अवैध लाभ प्राप्त करने का एक जरिया. ईडी ने कहा था कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि थोक कारोबार का हिस्सा सरकार को दिया जाए. इस बात पर कोई चर्चा नहीं की गई और थोक कारोबार निजी कंपनियों को क्यों दे दिया गया. ईडी ने कहा था कि साउथ ग्रुप के साथ ओबेरॉय होटल में मीटिंग हुई थी. जहां सभी सह-आरोपी मीटिंग में उपस्थित थे. उनमें से कुछ अब सरकारी गवाह बन गए हैं. इस मामले के सह-आरोपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को जमानत दी थी. उसके पहले सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दे चुका है.

ये भी पढ़ें :सिसोदिया ने चुनाव प्रचार वाली याचिका ली वापस; रेगुलर बेल पर फैसला सुरक्षित, 30 को होगी सुनवाई

Last Updated : May 14, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details