दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: ED की अन्नाद्रमुक नेता विजय भास्कर के परिसरों पर छापेमारी - ed raid aiadmk leader vijayabhaskar

Enforcement Directorate Raid: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमिलनाडु में ईडी की रेड पड़ी है. जिस नेता के यहां छापेमारी हुई है, वे डीएमके पार्टी के सीनियर लीडर हैं.

ed raid aiadmk leader vijayabhaskar
ED की अन्नाद्रमुक नेता विजय भास्कर के परिसरों पर छापेमारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:22 AM IST

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग धन शोधन मामलों की जांच के सिलसिले में अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सी विजय भास्कर और चेन्नई के एक रियल इस्टेट समूह के परिसरों पर छापे मारे. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि दो मामलों के तहत केंद्रीय एजेंसी द्वारा लगभग 25 परिसरों में कार्रवाई की जा रही है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर तमिलनाडु के पुदुकोट्टई से अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता हैं.

सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के एक कथित मामले से जुड़ी 2022 की राज्य सतर्कता (डीवीएसी) जांच के तहत की गई है. उन पर पहले 'गुटखा घोटाले' में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच के सिलसिले में चेन्नई के रियल इस्टेट समूह 'जीस्क्वायर' और उससे जुड़ी इकाइयों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.

आय से अधिक मामले से संबंधित है छापेमारी
बता दें, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर पार्टी के सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं. उनके खिलाफ ईडी की यह छापेमारी 2022 की राज्य सतर्कता जांच पर आधारित है, जो आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है.

पढ़ें: ED के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, बोले- गिरफ्तार न करने का भरोसा मिले तो पेश होने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details