दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला में ED की 7वीं चार्जशीट में केजरीवाल का नाम नहीं, के कविता को बनाया आरोपी, जानें क्या है आरोप - ED chargesheet in Delhi liquor scam - ED CHARGESHEET IN DELHI LIQUOR SCAM

Liquor policy case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले में सातवीं चार्जशीट दाखिल की. इसमें के कविता को मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा में आरोपी बनाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है.

बीआरएस नेता के.कविता
बीआरएस नेता के.कविता (बीआरएस नेता के.कविता(फाइल फोटो))

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 6:29 PM IST

Updated : May 10, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कीराऊज एवेन्यू कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाले मामले में सातवीं चार्जशीट दाखिल की. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है. वहीं, बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा चार लोगों चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा इस चार्जशीट पर पर 13 मई को विचार करेंगी.

ED ने के कविता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 45 और 44(1) के तहत आरोपी बनाया है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद निकलते हुए ED के वकील नवीन कुमार मट्ठा ने कहा कि आज के कविता और एक कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी के अधिकारी एक संदूक में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे. वहीं, वकीलों ने अरविंद केजरीवाल के मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.

ED के मुताबिक, इस मामले में साउथ ग्रुप ने सौ करोड़ रुपये की रिश्वत दी, जिसमें से 45 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी के 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया गया. ईडी के मुताबिक, कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थी. ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुई थी. जिसके बाद ईडी छापेमारी ने कर उन्हें गिरफ्तार किया था.

ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी के मुताबिक, इंडो स्पिरिट्स के जरिए 33 फीसदी लाभ के कविता को पहुंचता था. वहीं, सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के कविता भी साजिश में शामिल थी. सीबीआई ने इस मामले में 17 अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज किया था. वहीं, ईडी ने 22 अगस्त को केस दर्ज किया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 10, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details