श्रीनगर: चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ गुरुवार सुबह श्रीनगर पहुंचे. इसके बाद आयोग के अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए. बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के नेता शामिल हुए.
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की उम्मीद जताई. उन्होंने मांग की कि आयोग को जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक माहौल बहाल करना चाहिए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि एनसी को उम्मीद है कि आयोग इस बार विधानसभा चुनाव कराएगा. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग के साथ बैठक सकारात्मक रही और अब हमें उम्मीद है कि आयोग चुनावों में और देरी नहीं करेगा. चुनाव आयोग ने कहा कि उन्हें भी चुनावों की तैयारी करनी है."
भाजपा प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. पठानिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक माहौल को बहाल करने को इच्छुक है.