नागपुर :महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने दी. वहीं एनसीएस के मुताबिक अमरावती जिले में दोपहर 1.37 बजे भूकंप आया. भूकंप के झटके लगने से लोग काफी डर गए और कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए.
इस बारे मेंअमरावती के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर अनिल भटकर ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भटकर ने कहा कि चिकलधारा, कटकुंभ, चुरनी, पचडोंगरी तालुका और मेलघाट इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा कि जिले के परतवाड़ा शहर के कुछ हिस्सों और अकोट इलाकों के धरनी में भी झटके महसूस किए गए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के लातूर में 1993 में 30 सितंबर के दिन की काफी तेज भूकंप आने की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इस वजह से अमरावती में भूकंप आने पर लोग काफी डर गए. वहीं कुछ लोगों को 1993 के लातूर की भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं.
बता दें कि पृथ्वी की प्लेटें लगातार गतिशील रहती हैं ऐसे में जब ये एक-दूसरे से टकराती हैं, खिंचती हैं या फिसलती हैं तो भूकंप आ सकता है. यही वजह है कि जब ये प्लेटें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं तो घर्षण की वजह से ऊर्जा जमा होती रहती है. वहीं जब यह जमाऊर्जा एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो जाती है, तो अचानक छूटती है और फलस्वरूप भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें- वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद भूकंप के झटके, सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह