नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने सोमवार को आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से मुलाकात की और आसियान भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
जयशंकर ने एक्स पर ट्वीट किया, 'आज सुबह आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से मिलकर खुशी हुई. हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. हमारा एजेंडा कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर केंद्रित है.'
भारत-आसियान रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए, आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न 11-15 फरवरी तक नई दिल्ली की यात्रा पर हैं. पिछले साल जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद से यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आसियान के साथ जुड़ाव भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो 2024 में अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, साथ ही व्यापक इंडो-पैसिफिक के लिए इसका दृष्टिकोण भी है.