बेंगलुरु: निकट भविष्य में इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बाइक लोकप्रिय हो जाएंगी. इसके मद्देनजर रेडबोर्ड्स कंपनी ने ई-किक स्कूटर पेश किए. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ईंधन की भी जरूरत नहीं हो. रेडबोर्ड्स ई-किक स्कूटर फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं.
कंपनी ने 27वें बेंगलुरु टेक समिट में इको-फ्रेंडली ई-किक स्कूटर को डिस्प्ले किया. यह स्कूटर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस ई-किक स्कूटर की खासियत यह है कि इसको मेट्रो ट्रेन और बस में भी ले जाया जा सकता है.
वाहनों की बढ़ रही है संख्या
रेडबोर्ड्स फर्म के संस्थापक किरण ने कहा कि बेंगलुरु में दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल ट्रैफिक में इजाफा हो रहा है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ रहा है. वहीं, कर्नाटक के सेकंड टियर के शहरों में भी स्थिति बदतर होती जा रही है. यहां तक कि अगर लोगों को नजदीकी दुकान पर भी जाना हो, तो वे वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं.