दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैफिक को मात देगा ई-किक स्कूटर, बैग में रखकर कर सकते हैं ट्रैवलिंग, बिना ईंंधन दौड़ेगा सरपट

रेडबोर्ड्स कंपनी ने 27वें बेंगलुरु टेक समिट में इको-फ्रेंडली ई-किक स्कूटर पेश किया. इसे फोल्ड करके बैग में रखा जा सकता है.

ई-किक स्कूटर
ई-किक स्कूटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

बेंगलुरु: निकट भविष्य में इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बाइक लोकप्रिय हो जाएंगी. इसके मद्देनजर रेडबोर्ड्स कंपनी ने ई-किक स्कूटर पेश किए. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ईंधन की भी जरूरत नहीं हो. रेडबोर्ड्स ई-किक स्कूटर फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं.

कंपनी ने 27वें बेंगलुरु टेक समिट में इको-फ्रेंडली ई-किक स्कूटर को डिस्प्ले किया. यह स्कूटर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस ई-किक स्कूटर की खासियत यह है कि इसको मेट्रो ट्रेन और बस में भी ले जाया जा सकता है.

वाहनों की बढ़ रही है संख्या
रेडबोर्ड्स फर्म के संस्थापक किरण ने कहा कि बेंगलुरु में दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल ट्रैफिक में इजाफा हो रहा है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ रहा है. वहीं, कर्नाटक के सेकंड टियर के शहरों में भी स्थिति बदतर होती जा रही है. यहां तक कि अगर लोगों को नजदीकी दुकान पर भी जाना हो, तो वे वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने लोगों की वाहनों पर इस निर्भरता को कम करने के लिए ई-किक स्कूटर वाहन का आविष्कार किया है. यह स्कूटर बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों में बेचे जा रहे हैं.

कितनी दूर चल सकता है ई- किक स्कूटर?
फर्म के कर्मचारी गुरु ने बताया, "ई-स्कूटर वाहन बैटरी बेस्ड है. एक बार चार्ज करने पर यह 25 से 30 किलोमीटर तक चल सकता है. इसे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है. नजदीकी स्थानों पर जाने के लिए यह वाहन सुविधाजनक है."

उन्होंने बताया कि स्कूटर को फोल्ड भी किया जा सकता है. इसे आप बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकते हैं. आम लोग भी इसका अच्छे से उपयोग कर सकते हैं. इससे ईंधन पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-कश्मीर सीधी ट्रेन का परिचालन जनवरी 2025 में होगा: रेल राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details