दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात तट के पास पाकिस्तानी नाव जब्त, 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 14 गिरफ्तार - Pakistani boat seized Gujarat coast - PAKISTANI BOAT SEIZED GUJARAT COAST

Pakistani Boat Seized Gujarat Coast, भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है. साथ ही नौका से 600 करोड़ रुपये के ड्रग्स को बरामद करने के साथ ही 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Pakistani boat, drugs worth Rs 600 crore seized
पाकिस्तानी नौका, 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

By PTI

Published : Apr 28, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 8:56 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तट के पास से एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है. नौका से 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये है. वहीं जहाज में सवार 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर में रात भर का ऑपरेशन गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समन्वय से चलाया गया. 28 अप्रैल को चलाए गए इस ऑपरेशन में एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तानी नाव से 14 चालक दल के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है. हालांकि तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि पाकिस्तानी नाव से किस तरह के नशीले पदार्थ बरामद हुए थे.

ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था. इसमें कहा गया है कि आईसीजी जहाज राजरतन का इस्तेमाल एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए किया गया था. बताया जाता है कि नशीली दवाओं से लदी नाव द्वारा अपनाई गई कोई भी टालमटोल की रणनीति उसे नहीं बचा सकी. तटरक्षक बल ने कहा कि जहाज की विशेषज्ञ टीम संदिग्ध नाव पर चढ़ गई और गहन जांच के बाद बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि की. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है.

इस संबंध में एनसीबी के उप महानिदेशक, ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सागर मंथन हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसके तहत हम समुद्री मार्ग से होने वाली दवाओं की जब्ती के लिए विभिन्न खुफिया एजेंसियों, गुजरात एटीएस, नौसेना और तटरक्षक बल के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने 86 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 600 करोड़ रुपये होना चाहिए. उनका कहना था कि आम चुनावों के दौरान नशीली दवाओं के खतरे और धन के इस्तेमाल पर अंकुश लगाना महत्वपूर्ण है जिससे मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सके.

ये भी पढ़ें - NCB और गुजरात ATS ने ड्रग्स बनाने वाली तीन लैब का किया भंडाफोड़, 300 करोड़ की दवाएं जब्त, सात गिरफ्तार

Last Updated : Apr 28, 2024, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details