चंडीगढ़:ड्रग तस्करी मामले में पंजाब सरकार वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर शिकंजा कसती जा रही है. एसआईटी ने मजीठिया के चार करीबियों को समन किया है. एसआईटी ने उन्हें 2 फरवरी को पेश होने को कहा है.
इन चार लोगों को समन : एसआईटी ने मेजर शिवचरण सिंह शिवी, करतार सिंह, तलबीर सिंह गिल और बुध राम को नोटिस जारी किया है. चारों को 2 फरवरी को गवाही देने के लिए बुलाया गया है. इससे पहले एसआईटी ने मजीठिया से पूछताछ की थी. साथ ही मजीठिया से मामले से जुड़े रिकॉर्ड भी तलब किए.
मजीठिया मामले में पुलिस की ओर से नई एसआईटी का गठन किया गया है. अब एसआईटी की जिम्मेदारी पटियाला रेंज के DIG एचएस भुल्लर को दी गई है. एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने एसआईटी का पुनर्गठन किया था. एसआईटी में डीआइजी भुल्लर के अलावा पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और धूरी के एसपी योगेश शर्मा समेत कुछ अन्य अधिकारी शामिल हैं.