चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. इस महीने अब तक की रिकॉर्ड राशि चढ़ावे के रुप में निकली है. लगभग 18 करोड रुपए की चढ़ावा राशि निकाली जो कि अब तक की सर्वाधिक दान राशि है. इसके अलावा करीब 88 किलो से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई. हालांकि पिछले महीने की भंडार राशि लगभग 18 करोड़ 55 लाख रुपए हुई थी लेकिन वह डेढ़ माह की राशि थी जबकि यह राशि केवल एक महीने की है.
भंडारा राशि के अंतिम चरण की गणना राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सीईओ एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा , श्री लाल पाटीदार, संजय कुमार मंडोवरा, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा की मौजूदगी में शुरू हुई. मंदिर मंडल सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार चार राउंड में गणना का काम पूरा हुआ. आखिरी दिन 31 लाख 66 हज़ार 76 की गिनती हुई. इससे पहले के तीन राउंड में 12 करोड़ 80 लाख 15000 रुपए प्राप्त हुए थे.