नई दिल्ली: एक बार फिर से विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को एक बार फिर से 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसमें एयर इंडिया के 20 विमान, इंडिगो एयरलाइन के 14, विस्तारा एयरलाइन के 20 और अकासा एयरलाइन की 25 उड़ानें शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में इंडियन एयरलाइंस की 250 उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिली हैं. बता दें कि, विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस ने मिली इन धमकियों की जांच शुरू कर दी है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आज इंडिगो एयरलाइंस की 14 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आज सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला. एयरलाइन कंपनी ने कहा कि, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया."
वहीं, एयर इंडिया अधिकारी ने कहा "24 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को लेकर सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिली थी. निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया. हमारे यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."