डोडा: जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डोडा में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. सोमवार को यहां सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.
डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. डोडा के सरकारी अस्पताल में शुरुआती उपचार दिया गया और उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया.
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने आज कहा, 'डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह घटना डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सेना के जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद हुई है.' बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 जुलाई की रात डोडा के भाटा देसा इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों का सामना आतंकियों से हुआ था.