दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: डोडा में फिर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, दो जवान घायल - Doda encounter

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 10:33 AM IST

Doda encounter update terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब डोडा के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

Encounter breaks out
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में दो जवान घायल (ANI video)

डोडा: जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डोडा में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. सोमवार को यहां सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.

डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. डोडा के सरकारी अस्पताल में शुरुआती उपचार दिया गया और उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया.

जम्मू- कश्मीर पुलिस ने आज कहा, 'डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह घटना डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सेना के जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद हुई है.' बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 जुलाई की रात डोडा के भाटा देसा इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों का सामना आतंकियों से हुआ था.

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, इसमें आतंकी बच निकले. सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद सेना ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही विशेष कमांडो को लगाया गया है.

हेलिकॉप्टर से इन जांबाज जवानों को घने जंगलों में उतारा गया. तलाशी अभियान में हाई-टेक स्पेक्ट्रम ड्रोन का उपयोग करके किया जा रहा है. ये हाई-डेफिनिशन कैमरों से लैस हैं, जो कई किलोमीटर दूर तक वीडियो कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं. सेना के इस अभियान में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के देसा डोडा में भारतीय सेना कमांड, पुलिस के विशेष समूह और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने लगातार चौथे दिन बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में सेना पर हुए घातक हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक महीने में कई जवान हुए शहीद, जानिए सुरक्षा बलों पर कब-कब हुए बड़े आतंकी हमले

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों संग मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, राजनाथ ने की सेना प्रमुख से बात

Last Updated : Jul 18, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details