दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या आप खाना चाहेंगे ये वाला पराठा, वीडियो देख भड़के लोग - Diesel Paratha - DIESEL PARATHA

Diesel Paratha Viral Video: नेबुला वर्ल्ड नाम के एक नेटिजन के एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चंडीगढ़ में ढाबा के एक रसोइये को पराठा तलने के लिए डीजल का इस्तेमाल करते हुए पाया. यह वीडियो वायरल हो रहा है.

diesel paratha
डीजल पराठा (Twitter)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 1:15 PM IST

Updated : May 14, 2024, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: पराठा एक ऐसा व्यंजन है, जिसे लोग नाश्ते, दोपहर के भोजन और अक्सर डिनर में खाना पसंद करते हैं. यह बनाने में आसान होता और खाने में भी यह जायकेदार होता है. आमतौर पर पराठा घी या मक्खन का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है, लेकिन चंडीगढ़ के एक ढाबे में इसे डीजल से बनाया जाता है, जी हां डीजल से.

दरअसल, चंडीगढ़ के ढाबे पर एक शख्स पराठा खाने के लिए पहुंचा, जहां उसने 'डीजल' में पराठा पकाते हुए देखा. इसे देख वह हैरान रह गया है और पारठे बनाने वाला का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते-देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एक्स यूजर @nebula_world ने इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो में एक शख्स को डीजल पराठा बनाता देखा जा सकता है. वीडियो शूट करने वाला शख्स बब्लू नाम के रसोइये से पूछता है कि वह क्या बना रहा है, जिसके जवाब में वह डीजल पराठा कहता है. इस बीच बब्लू सबसे पहले आटे को बेलकर उसमें आलू भरते हैं. फिर वह इसे एक पैन में सेकता है.उसके बाद वह पराठे पर जमकर तेल डालते हुए कहता है कि यह डीजल है.

12 मई को पोस्ट किया गया था वीडियो
इस पोस्ट को 12 मई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और संख्या बढ़ती ही जा रही है. शेयर पर 1,100 से अधिक लाइक और कई कमेंट हैं.

बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही आईसीएमआर-एनआईएन ने सभी आयु वर्ग के भारतीयों के आहार को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी और सभी से स्वच्छ और पौष्टिक आहार का सेवन करने का आग्रह किया था. इसमं आईसीएमआर ने आग्रह किया था कि 56 प्रतिशत से अधिक नॉन कम्युनिबल बीमारी गलत आहार के कारण होती हैं.

कैंसर की रेसिपी
वीडिया सामने आने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है और हैरानी जताई है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि यह कैंसर की रेसिपी है. वहीं, एक यूजर ने कहा कि यह तो बहुत ही बेकार है और हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि लोग ऐसे कैसे खा सकते हैं.

(डिस्क्लेमर - ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)

यह भी पढ़ें- फ्लाइट से गहने चोरी करने वाला ज्वेल थीफ गिरफ्तार, 110 दिन में 200 उड़ानों में सफर, इन लोगों को बनाता था शिकार

Last Updated : May 14, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details