उत्तरकाशी:उत्तराखंड में शनिवार 18 मई को एक और श्रद्धालु की मौत हो गई. श्रद्धालु यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए थे, जो अचानक बेहोश हो गए थे. श्रद्धालु को तत्काल बेहोशी की हालत में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के बड़ोदरा जिले के रहने वाले 53 साल के कमलेश भाई पटेल पुत्र पटेल चंदू भाई चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आए थे. शनिवार 18 मई को वो जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उन्हें सांस लेने की दिक्कत होने लगी. उनके साथ वाले लोग इसे पहले कुछ समझ पाते कमलेश चक्कर खाकर गिर गए. परिजन तत्काल उन्हें जानकी चट्टी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कमलेश भाई को मृत घोषित किया गया.