दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, तेलंगाना विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित - DR MANMOHAN SINGH

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर तेलंगाना विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.

Demand For Bharat Ratna to Dr Manmohan Singh Telangana assembly passed resolution CM Revanth Reddy
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (File Photo - AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 8:05 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. इससे संबंध में तेलंगाना विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को विधानसभा ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया.

साथ ही, विधानसभा में हैदराबाद में मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया, ताकि उन्हें एक महान नेता के रूप में याद किया जा सके, जिन्होंने नया राज्य देकर तेलंगाना वासियों की 60 वर्षों की आकांक्षाओं को पूरा किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि वित्त मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल (1991-1996) देश के आर्थिक इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसमें उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण जैसे प्रमुख सुधार हुए.

इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही भारत की प्रगति और तेलंगाना राज्य के गठन में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया गया. सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री बताया.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (ETV Bharat)

डॉ. मनमोहन सिंह 2004-2014 तक प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), सूचना का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और आधार कार्यक्रम जैसे प्रमुख सामाजिक कार्यक्रमों की शुरुआत की.

प्रस्ताव में इस बात को भी रेखांकित किया कि तेलंगाना राज्य के गठन में डॉ. मनमोहन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी. प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान 2014 में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम संसद में पारित किया गया, जिससे लोगों की दशकों पुरानी आकांक्षा पूरी हुई.

तेलंगाना के गठन में मनमोहन सिंह की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तेलंगाना मनमोहन सिंह का आभारी है. उन्होंने देश की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने में दिवंगत सिंह के दृष्टिकोण और नेतृत्व पर प्रकाश डाला तथा भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में उन्हें सम्मानित करने के महत्व पर बल दिया. सीएम रेड्डी ने याद किया कि तेलंगाना के महबूबनगर से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री सिंह ने साल में 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना शुरू की थी.

रोजगार गारंटी योजना ने देश की दिशा बदली
वहीं, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने भी मनमोहन सिंह की प्रशंसा की और उदार नीतियों के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह भारत में सामाजिक असमानताओं को समझते थे और आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए आरटीआई जैसे कानून लाए. उन्होंने कहा कि सिंह द्वारा शुरू की गई रोजगार गारंटी योजना का देश पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ा.

बीआरएस ने भारत रत्न देने की मांग का किया समर्थन
तेलंगाना विधानसभा में सभी दलों के सदस्यों ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और तेलंगाना के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों को याद किया. मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भी मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन किया. बीआरएस नेता केटी रामा राव (KTR) ने कहा कि उनका मानना है कि मनमोहन सिंह सर्वोच्च सम्मान पाने के हकदार हैं. केटीआर ने याद दिलाया कि जब तेलंगाना के बेटे पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने लेटरल एंट्री के जरिये मनमोहन सिंह को सरकार में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें-भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए मांगे 25 लाख रु. रेलवे का मुख्य टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details