नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर अब दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर की गई 'अभद्र' टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एफआईआर दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी 'एक्स' से हटाई जा चुकी टिप्पणी का ब्यौरा मांगा है. मोइत्रा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कहे गए शब्द, हाव-भाव या कृत्य से संबंधित है.
दिल्ली पुलिस ने एक्स' से मांगी जानकारी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ हादसे को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किए गए एक वीडियो पर टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इस टिप्पणी को हंगामे के बाद सोशल मीडिया साइट से हटा लिया था. इससे जुड़े मामले पर ही दिल्ली पुलिस ने अब 'एक्स' से जानकारी मांगी है.