नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के केशवपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के बोरवेल में गिरे शख्स को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. बता दें कि करीब 15 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल में गिरे व्यक्ति को एनडीआरफ ने बाहर निकाला है. उसे पास के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि रात 2:45 बजे व्यक्ति के गिरने की पीसीआर कॉल हुई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस रात से जुटी हुई थी. अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वह व्यक्ति यहां पर क्यों आया था. कैसे वह होल में गिरा दिल्ली पुलिस इसकी जांच करेगी.
रविवार तड़के 2:45 बजे बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर वीर प्रताप के नेतृत्व में 37 एनडीआरएफ के जवानों को मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया.
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बोरवेल में गिरने वाला बच्चा नहीं है. वह इसमें कैसे गिरा, यह जांच का विषय है. शख्स को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई थी. वहीं, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर वीर प्रताप ने बताया कि उनकी टीम सर्च सरवाइव एंड रेस्क्यू, मेडिकल व अन्य उपकरणों के साथ मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी थी.
प्रमुख सचिव को दिया जांच का आदेश: मंत्री आतिशी ने केशवपुर मंडी के पास हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिल्ली के प्रमुख सचिव को पत्र लिख जांच का आदेश दिया है. आदेश को मंत्री आतिशी ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने कहा है कि घटना की समयबद्ध जांच करें और जिम्मेदार पाए गए किसी भी अधिकारी के खिलाफ कड़ी और अनुकरणीय कार्रवाई करें. सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी और निजी परित्यक्त बोरवेलों को तुरंत वेल्डिंग और सील किया जाए और 48 घंटों के भीतर मुझे अनुपालन की सूचना दी जाए.