दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला मामले के आरोपी गुरुपद माजी को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत - Gurupad Maji gets bail - GURUPAD MAJI GETS BAIL

बंगाल कोयला घोटाला मामले के आरोपी गुरुपद माजी दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने कहा कि ट्रायल खत्म होने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है.

कोर्ट ने दी राहत.
कोर्ट ने दी राहत. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 9:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाला मामले के आरोपी गुरुपद माजी को जमानत दे दी है. जस्टिस ज्योति सिंह ने कहा कि आरोपी दो वर्षों से ज्यादा समय से हिरासत में है और ट्रायल खत्म होने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है. हाईकोर्ट ने जमानत के आदेश में सुप्रीम कोर्ट की ओर से मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिए गए आदेश का जिक्र किया, जिसमें ट्रायल में काफी देरी को आधार बनाया गया था.

हाईकोर्ट ने कहा कि गुरुपद माजी 2 जून 2022 से न्यायिक हिरासत में है और अभी तक ट्रायल शुरू भी नहीं हुआ है. माजी ने याचिका में कहा था कि वो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है. उसे डायबिटीज, हेमरॉयड्स और चक्कर आते हैं. बता दें, ट्रायल कोर्ट ने 22 सितंबर 2022 को उसकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दिया था. ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. गुरुपद माजी पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला कारोबारा के मास्टरमाइंड अनूप माजी का एक पार्टनर है. गुरुपद माजी को ईडी ने 26 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.

ईडी ने पश्चिम बंगाल के अवैध कोयला कारोबार के मामले में 2 अगस्त 2022 को राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक अभियोजन शिकायत दाखिल किया था. ईडी ने गुरुपद माजी और उसके नियंत्रण में आनेवाली छह कंपनियों को भी आरोपी बनाया था. ED के मुताबिक इस पूरे मामले में 2742 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया गया है. इस मामले में ईडी ने अब तक 204 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details