नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्ट्राचार को लेकर सवाल उठाए हैं. इस बात की उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्टि की है.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने पहले लोगों से वादा किया था, उस वादे पर कोई काम नहीं किया. आम आदमी पार्टी असल मुद्दों से भटक चुकी है.
राजकुमार आनंद ने कहा ''मैं आज से आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं इन भ्रष्टाचारियों के साथ अपना नाम नहीं जुड़ना चाहता हूं. मैं नहीं समझता कि हमारे पास बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने जीवन जीने का मंत्र दिया था. उसी की वजह से मैं व्यापारी होते हुए भी एनजीओ में आया, एमएलए बना, और मंत्री बन कर लोगों की सेवा किया.