दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली आज, केजरीवाल सहित ये नेता भी करेंगे जनसभा को संबोधित - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घोंडा विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे. उनके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री व अरविंद केजरीवाल भी जनसभा संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की दिल्ली में रैली
पीएम मोदी की दिल्ली में रैली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा में 'विकसित दिल्ली संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे. इस रैली से भाजपा यमुना पार की 16 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने का प्रयास करेगी. पीएम मोदी सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे. उनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोहिणी, करोल बाग और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उत्तम नगर और करोल बाग में जनसभा करेंगे.

इसके अतिरिक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी आज दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित भाजपा के कई सांसद 35 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ग्रेटर कैलाश में, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पटेल नगर में, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रिठाला और किराड़ी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद रवि किशन, अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी, किरन चौधरी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख (ETV Bharat)

'आप' के खेमे से ये नेता मैदान में:वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बादली और तिमारपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजौरी गार्डन, तिलक नगर और विकासपुरी में रोड शो करेंगे. साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह किराड़ी, मुंडका, नई दिल्ली और सीलमपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे. उधर राघव चड्ढा विश्वास नगर में रोड शो करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details