दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

"केजरीवाल के कुशासन का होगा अंत", अमित शाह बोले- 8 फरवरी को आप-दा से मुक्त हो जाएगी दिल्ली - AMIT SHAH ON AAP

नरेला की जनसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, पूरे देश में सबसे ज्यादा हाई कोर्ट से फटकार दिल्ली सरकर को पड़ी.

नरेला की जनसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
नरेला की जनसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी राजकरण खत्री के समर्थन में नरेला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जी ने यमुना की सुध नहीं ली, लेकिन 8 फरवरी को आप दिल्ली में हमारी सरकार बना दो. तीन साल में हम यमुना रिवर फ्रंट बनाकर यमुना जी को शुद्ध करने का काम करेंगे. शाह ने कहा कि केजरीवाल का कहना था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं. हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई. इन्होंने कहा, हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया. इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया.

अमित शाह ने भाजपा द्वारा किए गए संकल्प पत्र के बातों को दोहराते हुए जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि सरकार बनने पर यह सभी वादे कैबिनेट की पहली बैठक में ही पारित कराकर पूरे किए जाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि 75 साल पूरा करके हमारा संविधान 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इन वर्षो में हमारी जनता ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम किया है. लोकतंत्र का ही कमाल है कि गरीब चाय वाले के बेटे नरेन्द्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आये हैं, और यह लोकतंत्र का ही कमाल है कि द्रोपदी मूर्मू आज महामहिम द्रोपदी मूर्मू बनी हैं. एक समान्य जाट का बेटा आज देश का उपराष्ट्रपति बना है. और इससे पहले एक साधारण दलित के बेटे रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बने. यह सब संविधान का कमाल है. इसलिए आज हम आस लगाए हैं कि संविधान के आधिन चुनाव होगा, 5 फरवरी को चुनाव होगा. 8 फरवरी को काउंटिंग होगी और दिल्लीवाले आप-दा से मुक्त हो जाएंगे. केजरीवाल के कुशासन का अंत 8 फरवरी को हो जाएगा.

'केजरीवाल के शासन में दस साल के अंदर दिल्ली के हालात बद से बत्तर हो गये': अमित शाह ने कहा कि 10 सालों में कई राज्य जहां डबल इंजन की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में कहां से कहा तक पहुंच गई. लेकिन, दिल्ली को जलभराव से, गंदे पानी से, ना उठाए कूड़े, सूखे बाग बगीचे और अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव से जूझना पड़ रहा है. स्वच्छ पीने का पानी मिलता नहीं, स्कूलों की हालत ठीक नहीं और बनाए हुए मोहल्ला क्लीनिक किसी के काम नहीं आते. इन्होंने ना सिर्फ अव्यवस्थाएं की हैं बल्कि जो पूर्वांचली देश के कोने-कोने में जाकर अपने पसीने से देश का मान बढ़ाया है, उनका अपमान करने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है. पूर्वांचलियों को कहते हैं फर्जी वोटर्स इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से आए भाई बहनों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है. उन्होंने पूर्वांचल भाई बहनों को कोरोना में दिल्ली से भगाने का काम किया और कहते थे कि पांच सौ रुपये का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराकर जाते हैं. पूर्वांचलवासियों को मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार बनाइए दस लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराने का काम हम करेंगे.

मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर पकड़ाया झुनझुना: मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दिल्लीवालों को झुनझुना पकड़ाया क्योंकि उसमें ना तो मोतियाबिंद का इलाज है, ना ही स्टंट डलता है और ना ही किसी भी प्रकार का एक्सरे या जांच होती है. केजरीवाल जी कहते थे कि छठ पूजा के लिए यमुना की सफाई हम करेंगे लेकिन आज 10 साल हो गए और मैं पूर्वांचल भाई बहनों से पूछना चाहता हूं कि छठ पूजा करने जाते वक्त क्या यमुना जी में डूबकी लगा सकते हैं. घाट अच्छे हुए हैं क्या? केजरीवाल के वायदों के धोखे में आकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यमुना में डुबकी लगा दी और वह बिमार होकर अस्पताल पहुंच गए. केजरीवाल ने डुबकी तो नहीं लगाई लेकिन हमने उनके कटआउट को डुबकी लगवाई. आम आदमी पार्टी आज अवैध आमदनी पार्टी बन गई है. दिल्ली के पैसों से पंजाब में चुनाव लड़ते हैं, गुजरात चुनाव लड़ने जाते हैं और दिल्ली के पैसों से गोवा में भी चुनाव लड़ते हैं.

पूरे देश में सबसे ज्यादा हाई कोर्ट से फटकार दिल्ली सरकर को पड़ी:अमित शाह ने कहा कि अभी अभी एक ऑडियो टेप लीक हुआ जिसे कांग्रेस ने लीक किया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उसकी सत्यता से इंकार नहीं किया. ऑडियों में साफ कहा गया है दिल्ली में शराब नीति लागू मत करो. इसके बाद मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि पंजाब में चुनाव कैसे लड़े जाएंगे. इसके बाद दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकाने खोली. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने युवा पीढी को बर्बाद करने का काम किया, हजारो करोड़ का भ्रष्टाचार किया, और अंत में बड़े एवं छोटे मियां जेल में चले गए. एक साल हो गया तब सुप्रीम कोर्ट ने बेल दी तो उसे क्लीनचिट बता दिया. लेकिन, केजरीवाल जी अभी तो पूरे ट्रायल आपको फेस करना है इसलिए ढंग की तैयारियां कर लेना. पूरे देश में हाई कोर्ट से सबसे ज्यादा फटकार अगर किसी एक राज्य सरकार को पड़ी है तो वह आप-दा की सरकार को पड़ी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details