दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CT-GST विभाग ने 80 किलो सोना और चांदी जब्त किया, जांच जारी - 80kg Gold Seizes

Bhubaneswar Airport: सीटी-जीएसटी विभाग ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दो वाहनों से 80 किलोग्राम सोना और 1.5 क्विंटल से अधिक चांदी जब्त की है.

CT-GST विभाग ने सोना-चांदी किया जब्त
CT-GST विभाग ने सोना-चांदी किया जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 6:58 PM IST

भुवनेश्वर:सीटी-जीएसटी विभाग ने सोमवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दो वाहनों से 80 किलोग्राम सोना और 1.5 क्विंटल से अधिक चांदी जब्त की. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इन मूल्यवान धातुओं के अवैध ट्रांसपोर्टेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने सूचना पर कार्रवाई का और शहर में छापेमारी कर मटेरियल जब्त किया.

सीटी-जीएसटी विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि तस्करी का सोना और चांदी विमान से भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है. यह शिपमेंट भुवनेश्वर, कटक या आस-पास के इलाकों में डिलीवरी के लिए था.इस जानकारी के आधार पर, हमने हवाई अड्डे पर दो वाहनों को ट्रैक किया. वाहनों को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल उनकी जांच की जा रही है."

गाड़ी से मिले दस्तावेज
कुमार ने कहा, "एक वाहन में 80 किलोग्राम सोना और1.5 क्विंटल से चांदी मिली है. साथ ही गाड़ी में इसके बिल भी मिले हैं. हमने बिल ठीक से नहीं देखा है. इन बिलों की सटीक जांच हो रही है. फिलहाल अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है."

बिलों की जांच जारी
कुमार ने यह भी कहा कि सोना विभिन्न उड़ानों से भुवनेश्वर पहुंचा. फिलहाल विभाग जांच कर रहा है. अगर इसकी सही जानकारी मिलती है तो कानून के मुताबिक जुर्माना भरने के बाद हम गाड़ी को छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- सौतेली बेटियों की हत्या कर फरार हुआ पिता, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details