भुवनेश्वर:सीटी-जीएसटी विभाग ने सोमवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दो वाहनों से 80 किलोग्राम सोना और 1.5 क्विंटल से अधिक चांदी जब्त की. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इन मूल्यवान धातुओं के अवैध ट्रांसपोर्टेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने सूचना पर कार्रवाई का और शहर में छापेमारी कर मटेरियल जब्त किया.
सीटी-जीएसटी विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि तस्करी का सोना और चांदी विमान से भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है. यह शिपमेंट भुवनेश्वर, कटक या आस-पास के इलाकों में डिलीवरी के लिए था.इस जानकारी के आधार पर, हमने हवाई अड्डे पर दो वाहनों को ट्रैक किया. वाहनों को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल उनकी जांच की जा रही है."