अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला जेल में हार्ट अटैक के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई. घटना सोमवार की बताई जा रही है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि, अनंतनाग जिला जेल में सोमवार सुबह ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान बेहोश हो गया. जिसके बाद जवान को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन के खरात प्रकाश मधुकर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने की बात कही गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
देश के बाकी हिस्सों की तरह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भी कश्मीर घाटी में आंतरिक सुरक्षा के लिए अहम है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने में सीआरपीएफ की भूमिका की सराहना की. नई दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय के दौरे के दौरान शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने और पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बहाल करने में सराहनीय काम किया है.
ये भी पढ़ें:नए साल में कश्मीर में भारी बर्फबारी से राहत, कई सड़कों पर यातायात बहाल