राजनांदगांव:जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि देने के लिए देशभर से लोग डोंगरगढ़ पहुंच रहे हैं. जैन समाज के मुताबिक जल्द ही ब्रह्मलीन महाराज के उत्तराधिकारी मुनि श्री समय सागर जी महाराज चंद्रगिरी पर्वत पहुंचेंगे. मुनि श्री समय सागर जी महाराज के साथ कई जैन मुनि भी डोंगरगढ़ पहुंचेंगे. जैन मुनि के निधन पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी उनको याद कर भावुक हुए थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी उनके निधन पर दुख जताया था. पीएम और सीएम ने कहा कि उनका निधन समाज के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका ज्ञान समाज को हमें प्रकाश देता रहेगा.
मुनि श्री समय सागर जी महाराज पदयात्रा करते हुए बालाघाट मध्य प्रदेश से होते हुए संभवत 20 फरवरी को सुबह या शाम के वक्त चंद्रगिरी डोंगरगढ़ पहुंचेंगे. उनके साथ संघ के अन्य मुनि भी पहुंच रहे हैं. आचार्य जी को विनयांजलि देेन के लिए देश के कोने-कोने से मुनियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जैन धर्म से संबंधित लोग चंद्रगिरी पहुंच रहे हैं. आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्म लोक गमन से हम सभी दुखी हैं - अशोक झांझरी, ट्रस्टी चंद्रगिरी तीर्थ ट्रस्ट डोंगरगढ़
कौन हैं आचार्य समय सागर जी महाराज:आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्म लोक गमन के बाद उनके शिष्य आचार्य सागर जी महाराज अत्तराधिकारी बनेंगे. 65 साल की आयु के जैन मुनि आचार्य श्री समय सागर जी महाराज भी कर्नाटक के रहने वाले हैं. बेलगाम में उनका जन्म हुआ. आचार्य विद्यासागर जी महाराज की तरह ही समय सागर जी महाराज कठोर सात्विक जीवन जीते हैं. अपने गुरु की तरह ये भी कठिन तप और ज्ञान के चलते जैन धर्म के बड़े गुरुओं में गिने जाते हैं.